शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित
ढुटेर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्मानित करती विद्यालय प्रबंध समिति
सोनभद्र।
घोरावल विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबन्ध समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण आयोजित हुआ। जिसमें स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान रामजीत मौर्य व विशिष्ट अतिथि न्याय पंचायत प्रभारी नागेन्द्र नाथ मौर्य की मौजूदगी में ज्योति पटेल, नीतू तिवारी, सुनीता मौर्या, धर्मराज यादव, सुमन चौहान, सुधा आदि छात्र-छात्राओं को विद्यालय में उनके नियमित और शत-प्रतिशत उपस्थिति होने पर पाठ्य सामग्री एवं थाली प्लेट देकर पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में उनके अभिभावक भी माल्यार्पण कर सम्मानित किये गये। इसके साथ ही ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार गणित, विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इस विद्यालय के छात्र संजय चौहान को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह बच्चों को गरमागरम पौष्टिक आहार परोसने वाली रसोइयां भी सम्मानित हुयीं। एसएमसी अध्यक्ष विनोद मौर्य ने कहा कि शिक्षा के बिना न तो विकास हो सकता है और न ही सम्मान मिल सकता है। इसे तभी हासिल किया जा सकता है जब बच्चे नियमित स्कूल आयेंगे और पढ़ने-लिखने में रूचि लेंगे। पूर्व प्रधान रामजीत मौर्य, एनपीआरसी नागेन्द्र नाथ मौर्य, प्रधानाध्यापक यतिनन्दन लाल, सहायक अध्यापक राजकुमार, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष ज्ञानदास कनौजिया एवं संचालन कर रहे अनुदेशक अनिल चौबे ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विद्यालय नियमित आने और मन लगाकर पढ़ने का सुझाव दिया। वक्ताओं ने अभिभावकों से भी बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने तथा उनके पठन-पाठन की निगरानी करने की अपील किया। इस मौके पर महेन्द्र सिंह, राम सिंह, रामधनी, रामप्रसाद, युवराज सहित तमाम अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।