विधान सभा अध्यक्ष श्री दीक्षित ने किया 51 करोड़ 85 लाख कीयोजनाओं का शिलान्यासः


उन्नाव की हर सड़क का होगा सुदृढ़ विकासः
औरास ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का उद्घाटनः


उन्नाव


विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण निरीक्षण भवन, उन्नाव में प्रान्तीय खण्ड / निमार्ण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग 51 करोड़ 85 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस शिलान्यास का उद्देश्य उन्नाव की सभी सड़कों को सुदृढ़ करना होगा।
विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आज प्रदेश के गांव-गांव का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्नाव सहित प्रदेश के हर गांव की सड़क मुख्य मार्ग से जुड़ती हैं इसी तरह नहर भी प्रदेश के सभी जगहों पर पहुंच रही हैं। जिससे गांव वालों को सिंचाई, पशुओं के लिए पानी आसानी से सुलभ हो रहा है।उन्होंने कहा कि पहले बिजली गांव-गांव नहीं पहुंचती थी अब हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है। इस सरकार ने अब कनेक्शन देने गांव-गांव घर-घर जाकर बिजली कनेक्शन देने का काम किया है। इन सब योजनाओं को गांव-गांव पहुचानें के लिए जिला प्रशासन का बड़ा योगदान है।
श्री दीक्षित जी ने जिलाधिकारी उन्नाव की सराहना करते हुए कहा कि उन्नाव जिले में ऐसा जिलाधिकारी पहली बार देखा है जो गांव-गांव जाकर एक-एक व्यक्ति की व्यक्तिगत शिकायतें सुनकर उसे तत्काल समाधान कर लाभार्थियों को लाभान्वित करते हैैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का आम जनता के प्रति सरल होना ही विकास होना होता है। जनपद के विद्यालय/आश्रम/ पुलिस स्टेशन सभी साफ-सुथरे एवं अनुशासित हैं।उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार ने प्रदेश की सभी सड़को को गढ्ढ़ा मुक्त करने का कार्य किया गया है।इस उद्देश्य से उन्नाव में पी0डब्लू0डी0 द्वारा सड़क को सुदृढ़ करने हेतु शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में सांसद श्री हरि साक्षी जी महाराज, माननीय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक सदर, श्री पंकज गुप्ता, विधायक सफीपुर, श्री बंबालाल दिवाकर,विधायक पुरवा, श्री अनिल सिंह, विधायक मोहान, श्री बृजेश रावत, जिलाधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।
कार्यक्रम के उपरान्त उन्नाव के औरास ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का उद्घाटन उन्नाव जिले के भगवंत नगर से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर ब्लॉकों में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का होना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया गया है कि हर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर हर रोग का डाक्टर तैनात रहें और सभी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को साफ-सुथरा किया गया, सभी प्रकार की दवायें भी गांव वालों को अपने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर ही उपलब्ध हो रहींहैं।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मोहान विधायक श्री बृजेश रावत जी एवं जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय मौजूद रहे । इसके साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेमरंजन तथा जिले के नए एस०एस०पी० श्री माधव प्रसाद वर्माएवं औरास के नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में औरास ब्लॉक की तरफ से ब्लॉक प्रमुख व ए० डी० ओ० पंचायत श्री कौशल कुमार सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन