विश्व क्षय रोग दिवस पर निकली जागरूकता रैली

सोनभद्र।


विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से लोगों को बीमारी के लक्षणों व बीमारी आदि से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही रैली के बाद आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को टीबी मुक्त भारत के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा निजी नर्सिंंग कालेज की छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग कर टीबी मुक्त सोनभद्र में सहयोग करने की अपील की। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में निकाली गयी जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन