यूपी में योगी सरकार के 2 साल, सीएम योगी ने गिनाई उपलब्धियां


लखनऊ।


उत्तरप्रदेश में मंगलवार को योगी सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए। योगी सरकार ने 19 मार्च 2017 को शपथ ली थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
सीएम योगी ने राज्य के 23 करोड़ लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जनता और सरकार के बीच समन्वय बनाने में सफल रहे। जनता ने एकजुट होकर विकास में अपना योगदान दिया।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां लंबे समय तक शासन किया और राज्य को बीमारू राज्य बना दिया था। कांग्रेस राज में लाखों लोगों ने पलायन किया। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा राज में राज्य में अराजकता चरम पर थी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में सकारात्मक माहौल बनाया। इस वजह से अब एक बार फिर लोग उत्तरप्रदेश में लौटने लगे हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में अपराधियों पर भी लगाम कसने में सफल रही। 2 साल में यहां कोई दंगा नहीं हुआ। यहां की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर बन गई।


इस वजह से राज्य में निवेश के लिए बेहतर माहौल रहा और यहां 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया। राज्य में 2 साल में जितना निवेश हुआ, उतना पिछले 10 सालों में नहीं हुआ। निवेश की वजह से राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए।


उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे थे। हमारी सरकार ने लघु और सीमांत किसानों का कर्ज माफ हुआ। सरकार ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम किया।


योगी ने कहा कि हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गई, किसानों को एमएसपी के साथ साथ मिल रहा है लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम, हर किसान का औसतन 60 हजार रुपए का कर्ज माफ किया गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन