20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू


नई दिल्ली।


लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत गुरुवार को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। मतदान से जुड़ी हर जानकारी...
- मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, कई मतदान केंद्रों पर सुबह से लगी कतार। - पीएम मोदी का ट्वीट, पहले मतदान, फिर जलपान
- गाजियाबाद में वोट डालने से पहले भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह ने पूजा की।


- संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया मतदान।
- नागपुर में भैयाजी जोशी ने की किया मतदान।


- 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
- पहले चरण में आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
- इसके अलावा उत्तरप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों- (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की 4 सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की 5 और महाराष्ट्र की 7, ओडिशा की 4 और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों के लिए मतदान होगा।
- पहले चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी जरूरी प्रबंध किए जाने का भरोसा दिलाया है। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी, उनमें केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं।
- इस चरण में रालोद के अजीत सिंह का मुकाबला उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा के संजीव बालयान से है जबकि उनके बेटे जयंत चौधरी बागपत सीट पर केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह को चुनौती दे रहे हैं।
- लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान बिहार में जमुई सीट से उम्मीदवार हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन