आयकर विभाग कार्रवाइयों में निष्पक्षता-सतर्कता बरते: आयोग


नई दिल्ली


लोकसभा चुनाव के दौरान हाल में कई राज्यों में आयकर विभाग के छापे को देखते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को राजस्व सचिव ए. बी. पाण्डेय और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष पी. सी. मोदी को ऐसी कार्रवाइयों में निष्पक्षता तथा अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है ताकि जनता में किसी तरह के भेदभाव का सन्देश न जाये। आयोग ने इन दोनों अधिकारीयों को तलब कर आज यह सलाह दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ इन अधिकारियों की बैठक में आयकर छापे एवं अन्य विभागीय कार्रवाइयों पर विस्तृत बातचीत हुई। आयोग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाइयों में सात मई को उसके द्वारा जारी निर्देश का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए ताकि कोई आंच उनपर न आये। सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने प्रताड़ित एवं बदनाम करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की है ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष को भ्रष्ट्राचार में लिप्त बताया जाए। आयोग यह स्पष्ट सन्देश देना चाहता है कि संबंधित विभाग इस तरह की कार्रवाइयों में पूरी निष्पक्षता बरतें ताकि विपक्ष को ऐसे आरोप लगाने का मौका न मिले। सूत्रों के अनुसार इन अधिकारियों ने आयोग को बताया कि उनके विभाग ने जो भी कदम उठाये हैं, वे पूरी तरह नियमानुकूल हैं और उन्होंने किसी बाहरी दबाव के कारण ये कदम नहीं उठाये हैं। इसके अलावा पूरी करवाई में प्रक्रियाओं का पालन किया गया। गौरतलब है कि गत दिनों गुरुग्राम, नोएडा, भोपाल और गोवा समेत 50 स्थानों पर आयकर विभाग के छापे मारे गये जिसमें 281 करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन का पता चला और करीब 16 करोड़ रुपए नगद जब्त किये गये थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन