अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के बारे में कहा कुछ ऐसा कि वायरल हो गया Tweet
नई दिल्ली
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन के लिए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक पोस्ट लिखा और उन्हें अपना 'सबसे प्यारा दोस्त' बताया. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिकियाएं आनी भी शुरू हो गई है. लोगों को उनका यह पोस्ट खूब पसंद आ रहा है. अमिताभ बच्चन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जब वह न सिर्फ आपके जूते पहनता है बल्कि एक ही आकार की कुर्सी पर बैठने लगता है तो फिर वह सिर्फ आपका बेटा नहीं बल्कि आपका प्यारा दोस्त भी होता है." इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन थ्री स्टेक्ड चेयर पर बैठे गंभीर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह तस्वीर अमिताभ बच्चन की पहली तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' के सेट से ली गई है.
इन दिनों अमिताभ बच्चन 'उर्यन्ता मणिथन' और फैंटेसी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि अभिषेक वेब शो 'ब्रेथ' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन एक साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने साथ में 'बंटी और बबली, 'पा', 'सरकार राज', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी सुपहिट फिल्में कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म 'बदला' ने बॉकिस ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.