अनुपस्थित मतदानकर्मियों पर होगी कार्रवाहीः जिला निर्वाचन अधिकारी

उन्नाव


लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सफल बनाने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला निर्वाचनअधिकारी/जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमारपाण्डेय व प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेमरंजन सिंह की उपस्थिति में मतदान कर्मियों को व्याख्यात्मक प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम पाली में-1702 अमितकुमार वर्मा, 1729 पवनेश कुमार, 1744 कृष्ण मोहन शुक्ल,1865 अंकुरपथिक, 1927 प्रमोद कुमार, 1998 सुरेश चन्द्र, 2063 इन्द्र विजय कुमार गौतम, 2072 राजेश कुमार चौरसिया, 2143 ससाम सिंह, 2159 योगेन्द्र कुमार सिंह, 2205 छवि शंकर, 2235 अभिषेक शुक्ला, 2283 रघुवंश कुमार, 2299 गौरव कुमार, 2314 विकास कुमार, 2350 शोभित मिश्रा, 2362 सुभाषचन्द्र द्विवेदी सहित 17 कर्मी अनुपस्थित पाये गये जबकि द्वितीय पाली में 2538 नरेन्द्र सिंह, 2584 सन्त कुमार शुक्ला, 2639 नेम सिंह यादव, 2661 राजेशकुमार श्रीवास्तव, 2671 राजेशकुमार मिश्रा, 2680 देवेन्द्र कुमार यादव, 2702 ज्ञानेन्द्र सिंह, 2863 अंजनी प्रताप सिंह, 2898 राम प्रसाद, 2899 प्रतिमा मिश्रा, 2997 धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, 3018 शिवकुमार श्रीवास्तव, 3068 नितिन कुमार तिवारी, 3069 दिलीप कुमार, 3082 आनन्द किशोर, 3116 नीरज, 3138 शिवाकान्त, 3164 स्वतंत्र बहादुर सिंह सहित 18 कर्मी अनुपस्थित थे। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने समस्त अनुपस्थित कर्मियों को आक्रोश व्यक्त करते हुये निर्देशित किया है कि अनुपस्थित मतदान कार्मिक प्रातः 10ः00 बजे तक पर्याप्तप्र पत्रों सहित प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होते हैं तो इनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीक्रत कराया जायेगा,जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन