बहुचर्चित प्राचार्य की सनसनीखेज हत्या काण्ड का पुलिस ने किया सफल अनावरण


0 हत्या में शामिल महिला सहित सात लोग गिरफ्तार, 5 देशी तमंचा जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक अधजली मोटर साइकिल, दो लाख बाइस हजार नगद व पांच मोबाइल बरामद



हत्या में शामिल लोगों को मीडिया से रूबरू कराते पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल


सोनभद्र।


बीते 30 मार्च को आदर्श इण्टर कालेज के प्राचार्य सुरेश यादव की हत्या गोली मारकर किये जाने की जानकारी मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध थाना रॉबर्ट्स गंज में मुकदमा अपराध संख्या 185/2019 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुचे, थाना प्रभारी द्वारा अग्रीम विधिक कार्यवाही करते हुए अज्ञात अभियुक्तों के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया परन्तु स्थानीय लोग पहचान न कर सके। इस नृशन्स हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विशिष्ट निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी रॉबर्ट्स गंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राबटर््सगंज, पन्नूगंज, चोपन, थानाध्यक्ष महिला थाना व अपराध शाखा के स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। बृहस्पतिवार को समय करीब 1ः40 बजे मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्तों को पैसे की लेनेदेन व बटवारा करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राबटर््सगंज स्थित संस्कृत महाविद्यालय व आदर्श इण्टर कालेज का प्रबंधक केदार उपाध्याय द्वारा किया जाता है जिसमें संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जटाशंकर देव पाण्डेय है। मृतक सुरेश यादव जो आदर्श इण्टर कालेज के प्राचार्य थे, उनके द्वारा कई मामलों में जटाशंकर देव पाण्डेय के विरूद्ध पैरवी करते रहते थे जिससे जटाशंकर द्वारा अपनी रिश्तेदार विद्यावती देवी पत्नी विजयशंकर चौबे निवासी मुठेर से किया तो विद्यावती देवी द्वारा पैसे पर अपने परिचित लक्षमण व उसके भाई राम से सुरेश यादव की हत्या की योजना बनायी गयी। इनके व इनके सूत्रों द्वारा कई दिनों तक सुरेश यादव की गतिविधियों पर नजर रखी गयी थी। इस काम के लिए लक्षमण द्वारा जटाशंकर से सात लाख रूपये की सुपारी मांगी गयी थी, जिसमें जटाशंकर द्वारा चार लाख रूपये घटना से बहुत पहले लक्षमण को दे दिये गये थे। हत्या में शामिल अभियुक्तों में जटाशंकर देव पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय निवासी वार्ड नं02 हर्षनगर थाना राबटर््सगंज, संदीप उर्फ पाली पुत्र अवध बिहारी शर्मा निवासी गोरडीहा थाना राबटर््सगंज, श्यामबाबू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी राबटर््सगंज, लक्ष्मण शर्मा पुत्र स्व0 भुवनेश्वर निवासी गोरडीहा थाना राबटर््सगंज, कुन्दन सोनकर पुत्र मिठाई लाल सोनकर निवासी पुसौली थाना राबटर््सगंज, काजू शर्मा पुत्र बृजलाल शर्मा निवासी सहिजन खुर्द थाना राबटर््सगंज, विद्यावती देवी पत्नी विजयशंकर चौबे निवासी मुठेर थाना राबटर््सगंज को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है।
मालूम हो कि जटाशंकर देव पाण्डेय पर पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें मु0अ0सं0 88/2017 धारा 409,419,420 भादवि, मु0अ0सं0 218/2017 धारा 419,420 भादवि, मु0अ0सं0 716/2017 धारा 409 भादवि तथा लक्षमण पर मुु0अ0सं0 122/2018 धारा 452,323,324 भादवि पंजीकृत है।
हत्यारोपियों के पास से पांच अदद देशी तमंचा 315 बोर, पांच अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस यूपी 64 एए 5437, दो लाख बाइस हजार रूपये नगद, पांच अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल जली हुयी। इस अपराध का सफल अनावर करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक बृजेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक श्याम बहादुर यादव क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी राबटर््सगंज मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक सीपी पाण्डेय पन्नूगंज मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण सिंह चोपन मय हमराह, थानाध्यक्ष सरोजमा सिंह महिला थाना, उप निरीक्षक संयज कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, हे0का0 छेदी सिंह, अरविन्द सिंह, विरेन्द्र कुशवाहा, जगदीश मौर्या, जितेन्द्र पाण्डेय, हरिकेश यादव, का0 अंबुज तिवारी स्वाट टीम, का0 सौरभ राय का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलांस सेल अपराध शाखा सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात हत्या के संगीन अपराध के त्वरित व सफल अनावरण पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन