बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने परमपूज्य बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया


लखनऊ


श्री वर्मा अपने कार्यालय में डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और कहा कि बाबा साहब ने अपने सम्पूर्ण जीवन में कमजोर एवं पिछड़े हुए वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये तथा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया और एक छूआछूत मुक्त समाज का निर्माण कर समाज में क्रांति लायें साथ ही सभी को समानता का अधिकार दिलाया।
श्री वर्मा ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय महापुरुषों में अकेली ऐसी विभूति हैं, जिन्हें हर पार्टी अपने नारों में जगह देती है. इसकी वजह साफ है. समाज का बहुसंख्यक तबका, जिसमें दलित और पिछड़े शामिल हैं, अंबेडकर को अपना नायक मानता है. इसके अलावा जो भी प्रगतिशील विचार के लोग हैं, जो भी संविधान को मानने वाले लोग हैं, वे स्वाभाविक तौर पर अंबेडकर के निकट दिखते हैं बाबा साहब ने संविधान के निर्माण में अपनी भूमिका के अलावा भारत के वित्त आयोग की स्थापना में भी मदद की। उन्होनें अपनी नीतियों के माध्यम से देश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में बदलाव कर प्रगति की, इसके साथ ही उन्होनें स्थिर अर्थव्यवस्था के साथ मुक्त अर्थव्यवस्था पर भी जोर दिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन