भाजपा की सरकार में हुए घोटाले के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी कांग्रेस 

भोपाल।


प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में हुए घोटाले के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी।


कांग्रेस कार्यालय की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासनकाल के दौरान हुए ई-टेडरिंग घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद समूची भाजपा में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पूर्व पीएचई मंत्री रही कुसुम मेहदेले ने स्पष्ट अारोप लगा दिया है कि घोटाले की फाइल पर उन्होंने नहीं बल्कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंजूरी दी थी।


उन्होंने बताया कि मेहदेले ने साफ किया की उक्त टेंडर पीएचई विभाग से नहीं, जल निगम द्वारा जारी किये गये थे, जिसके अध्यक्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री चौहान थे। निगम की सारी गतिविधियों पर अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री का नियंत्रण था। दरअसल, जल निगम के तीन टेंडरों में छेड़छाड़ को लेकर एफआईआर की गई है। इन तीनों टेंड़रों की राशि लगभग 18 सौ करोड़ रूपए है।


श्रीमती ओझा ने कहा कि पिछले 15 साल के भाजपा शासन में घोटाले की जांचें तो अभी शुरू हुई हैं और केवल ई-टेडरिंग ही नहीं बल्कि व्यापमं, डंपर, पेंशन, वृक्षारोपण, सिंहस्थ, अवैध उत्खनन सहित सभी घोटालों और मामलों में जब जांच रिपोर्ट पेश होंगी तो पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कई मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के साथ ही पूर्व श्री चौहान का नाम भी कई घोटालों में सामने आने की पूरी संभावना है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन