भारतीय वायुसेना का अमेरिका को जवाब, हमने पाक के F-16 को मार गिराया था


नई दिल्ली।


भारतीय वायुसेना ने एक प्रमुख अमेरिकी पत्रिका के दावों को खारिज करते हुए एक बार फिर कहा कि उसने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था।
वायुसेना ने एक बयान में कहा, 'नौशेरा सेक्टर में हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान ने एक एफ-16 को मार गिराया था।'
दरअसल, 'फॉरेन पॉलिसी' नाम की एक पत्रिका ने बृहस्पतिवार को यह खबर प्रकाशित की कि पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमानों की अमेरिका द्वारा की गई गिनती से यह पता चला है कि उनमें एक भी विमान कम नहीं है।


भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने यह भी कहा कि उसके पास वायरलेस पर सुनी गई बातचीत, सिग्नलों और एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) और इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षरों के साथ ही यह साबित करने के लिए निर्णायक परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं कि हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 विमान को मार गिराया गया।


अपनी खबर में अमेरिकी पत्रिका ने कहा कि स्थिति के बारे में सीधी जानकारी रखने वाले दो वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने पत्रिका को बताया कि अमेरिकी कर्मियों ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गणना की और पाया कि सभी विमान मौजूद हैं।
यह खबर सीधे तौर पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के उन दावों के विपरीत है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी को हवाई झड़प में एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था और इसके बाद उनका मिग-21 बाइसन विमान एक पाकिस्तानी मिसाइल की जद में आ गया था।


वायुसेना के एक बयान में कहा गया, 'भारतीय बलों ने उस दिन दो अलग-अलग जगहों पर विमान से बाहर निकलते हुए देखा। यह दोनों ही जगह एक-दूसरे से आठ से 10 किलोमीटर दूर थीं। इनमें से एक आईएएफ मिग 21 बाइसन था और दूसरा पाक वायुसेना का विमान था। हमारे द्वारा जुटाए गए इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षरों से संकेत मिलते हैं कि पाक वायुसेना का विमान एफ-16 था।' 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन