बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी और गौहर खान के बीच धारा 370 को लेकर छिड़ा ट्विटर वॉर


बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी अक्सर विवादों में रहती हैं। हाल ही में पायल के एक ट्वीट से फिर बवाल मच गया। इस बार उन्होंने धारा 370 को लेकर एक पोस्ट लिखी थी। इसके बाद उनकी एक्ट्रेस गौहर खान से तीखी बहस हो गई।


पायल रोहतगी ने लिखा है,'अगर कश्मीर से धारा 370 हटाई नहीं जा सकती है तो वहां से मुस्लिमों को बाहर निकाल दो। केंद्र सरकार को इसे रक्षा क्षेत्र बनाना चाहिए। बहुत से ऐसे कश्मीरी हैं जो अन्य शहरों में रहने भी लगे हैं। कश्मीर हमेशा ही भारत का हिस्सा रहेगा बेशक कश्मीरी रहें या ना रहें। पंडितों को बाहर निकाल दिया, अब मुस्लिमों को भी निकाल देना चाहिए।
साथ ही पायल ने लोगों से इस मुद्दे पर अपने विचार शेयर करने को भी कहा। लेकिन इस जंग में कुद पड़ी बिग बॉस की ही एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान। गौहर ने पायल को जवाब देते हुए लिखा, 'हा हा हा, ये बात वो शख्स कह रहा है जो खुद 90 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बीच में खुशी से रह रहा है। मुझे गर्व तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले उन मुसलमानों पर जो तुम्हारे जैसे व्यक्ति को सहन कर रहे हैं।
गौहर ने अगले ट्वीट में लिखा, 'कुछ लोग मुसलमानों को अपना घर किराए पर नहीं देते। नफरत फैलान आसान है। इन विचारों पर शर्म आती है। भारत अपनी विविधता के कारण सुंदर है। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए जो विभाजन की बात करते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम