चिदंबरम, रजनीकांत, हासन और सीतारमण ने डाला वोट


नयी दिल्ली:


दूसरे चरण के मतदान के तहत गुरुवार को लोकसभा की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन पूर्वी त्रिपुरा व वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित होने के कारण अब 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डालने की प्रक्रिया जारी है. इस चरण में कई जाने-माने चेहरों और दिग्गज नेताओं का भाग्य तय होगा.
08:12 AM : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी वोट डालने पहुंच. कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती हुईं.


08:12 AM : तमिलनाडु: मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने सेलम में अपना वोट किया.
08:12 AM तमिलनाडु: मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन चेन्नई में वोट डालने पहुंचे.



08:04 AM : कर्नाटक : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बेंगलुरु साउथ संसदीय क्षेत्र में वोट डालने पहुंचीं.
07:26 AM : कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे सोलापुर (महाराष्ट्र) के पोलिंग बूथ पर वोट डालते हुए.



07:22 AM : अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल के स्टेला मैरिस कॉलेज में वोट डाला.
07:19 AM : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता नेता पी. चिदंबरम ने कराईकुड़ी, शिवगंगा के पोलिंग बूथ पर डाला वोट.

गौरतलब है कि इस चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका के लिए भी मतदान होगा. वहीं, तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10 और पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के लिए चुनाव होगा.
प्रमुख उम्मीदवार : पूर्व पीएम देवेगौड़ा, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, डीएमके नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोझी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, नेकां के फारुख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन