डीएम व एसपी ने दुद्धी में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नये मतदाताओं में पहचान पत्र का किया वितरण


दुद्धी तहसील में नये मतदाओं को मतादाता पहचान पत्र वितरित करे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक


सोनभद्र।


दुद्धी तहसील के ग्राम पंचायत केवाल में स्थापित परिषदीय विद्यालय में लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल द्वारा संयुक्त रूप से नये मतदाता पहचान पत्र का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने स्कूल परिसर में उपस्थित हजारों की संख्या में जन समूह को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी। इस मौके पर इलेक्ट्रानिक्स मषीन, वीवी पैट का प्रषिक्षण/प्रदर्षन करके मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने संयुक्त रूप से नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 19 मई, 2019 यानी मतदान के दिन अधिकाधिक मतदान करके सोनभद्र का मतदान प्रतिषत को बढ़ायें। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के अलावा उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी प्रदीप पाण्डेय, केवाल के ग्राम प्रधान राम प्रसाद,प्रबुद्ध नागरिकगण, सहित हजारों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल के अलावा उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी प्रदीप पाण्डेय, केवाल के ग्राम प्रधान राम प्रसाद,प्रबुद्धगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहें।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन