एनटीपीसी को मिला गोल्ड अवार्ड


पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री के ओएसडी संधू के हाथों गोल्ड अवार्ड प्राप्त करते ओर डी के सारस्वत अपर महाप्रबंधक सी एंड आई।


शक्तिनगर/सोनभद्र।


एनटीपीसी लिमि0/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेषन के उत्कृष्ट जल संसाधन प्रबंधन के लिए गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ । उक्त सम्मान ग्रो केयर इंडिया नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार चंडीगढ के जे डब्लू मैरिट होटल में आयोजित सम्मान समारोह में पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री के ओएसडी संधू के करकमलों द्वारा दिया गया एवं इसे सिंगरौली परियोजना की ओर डी के सारस्वत अपर महाप्रबंधक सी एंड आई ने ग्रहण किया । सारस्वत ने परियोजना वापस पहुंचने पर इसे मुख्य महाप्रबंधक देबाषीष सेन को समर्पित किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक वी एम राजन, एस सी नायक, एस मैथ्यू के अलावा विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौज्ूाद थे । मुख्य महाप्रबंधक ने सिंगरौली टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार इस बात का संकेत है कि सिंगरौली परियोजना भले ही पुरानी परियोजना परंतु उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति सतत समर्पित है। इस अवसर पर अपने विद्युत गृह की विभिन्न इकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति सजगता एवं अपने कार्य दायित्व में गुणवत्ता एवं सुरक्षा के प्रति उत्साहित करने के मकसद से प्रत्येक माह विद्युत गृह के विभिन्न विभाग/अनुभागों से स्टार आफ मन्थ के लिए कर्मचारियों का चयन करती है । इस माह प्रचा0 एवं अनु0 ;प्रचालनद्ध अनुभाग में कार्यरत मुमताज तथा सी एण्ड एम -स्टोर में कार्यरत कौषिक मणि तिवारी को अप्रैल-2019 के स्टार आफ मंथ के लिए चयन किया गया था । प्रषासनिक भवन द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित ओआरटी मिटिग के दौरान दोनो कर्मचारियों को स्टेषन के मुख्य महाप्रबंधक देवाषीष सेन ने विद्युत गृह के विभागाध्यक्षों/अनुभागाध्यक्षों की उपस्थिति में स्टार आफ मन्थ के प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया । इस मौके पर स्टार आफ मन्थ के लिए सम्मानित दोनों कर्मचारियों ने माह के दौरान अपने उल्लेखनीय कार्यो से उपस्थितों को अवगत कराया ।
ओआरटी बैठक के दौरान सुरक्षा विभाग द्वारा माह के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए मनोज बरसैया, अपर महाप्रबंधक प्रचालन एवं नरसिह़म अपर महाप्रबंधक एफ.एम. मुख्य महाप्रबंधक को सम्मानित किया गया ।
विष्वास है इस प्रकार का पुरस्कार एवं प्रोत्साहन स्टेषन के कर्मचारियों को अपने दायित्व निवर्हन तथा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा ।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन