हर बूथ पर बेसिक सुविधाएं होनी चाहिए :जिलाधिकारी

उन्नाव


जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सुचारु व सफल रूप से सम्पन्नकराये जाने के लिए समस्त ई0ओ0 के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त ई0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि हर बूथ पर बेसिक सुविधाएं होनी चाहिए।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि हर जगह वॉल पेंटिंग होनी चाहिए, जहां वॉल पेंटिंग नहीं हुई है वहां पर तत्काल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मॉडल बूथ बनाने के निर्देश दिए एवं कहा कि सदस्यों को पानी पीने आदि की व्यवस्था प्रत्येक मॉडल बूथ पर होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह अवगत कराया कि 176 बूथ राजकीय इंटर कॉलेज सिविल लाइन पर जिलाधिकारी वोट देने जाएंगे एवं प्रत्येक बूथ की व्यवस्था सुदृण कराएं एवं हर बूथ पर छाया, पानी, विद्युतआदि की व्यवस्था संपूर्ण रूप से होनी चाहिए। जो भी कर्मी बूथों पर जाए उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि हर बूथ पर वीडियो ग्राफर अवश्य होना चाहिये, उन्होंने कैमरा आदि की व्यवस्था के लिये भी निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर रैम्प, लाइट, पानी, छाया, फर्नीचर आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिये।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन