हिण्डाल्को में तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते अजीत कुमार तिवारी


रेणुकूट/सोनभद्र।


हिन्डाल्को कर्मचारी मनोरंजनालय द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के महाप्रबंधक कर्मचारी सम्बंध व हिण्डाल्को तैाकी संघ के अध्यक्ष, अजीत कुमार तिवारी ने विधिवत पूजा अर्चना करके हिण्डाल्को स्टाफ क्लक के तरणताल में तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि हिण्डाल्को संस्थान अपने कर्मचारियों व उनके बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य तथा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए सदैव तत्पर है और वर्ष पर्यन्त कई कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों के विकास के लिए संस्थान कटिबद्ध है और इसके लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर हिण्डाल्को मनोरंजनालय के सहायक प्रबंधक राजेश सिंह इन्दौलिया, आर.पी. सिंह, संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में तैराकी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन