जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार : सी0एल0 वर्मा

बसपा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा ने मोहनलालगंज में जनसम्पर्क किया



लखनऊ


आज दिनांक 23 अप्रैल 2019 को श्री वर्मा ने मोहनलालगंज के ग्राम बक्कास, दुलारमऊ, कबीरपुर, सेमनापुर, निजामपुर, अमेठी, सलेमपुर, हरदोईया, तमोरिया, बिंदौवा क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया और कहा कि झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार चुनाव में जनता को बरगलाने का काम कर रही है। आज आवारा पशुओं की वजह से किसान परेशान, जी.एस.टी. की वजह से व्यापारी परेशान और बेरोजगारी की वजह से युवा परेशान हैं, पर मेरा मुद्दा मोहनलालगंज का विकास करना है, मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता सम्मान और स्वाभिमान के लिए मेरे साथ खड़ी है। इस बार काम न करने वाले प्रत्याशी को मोहनलालगंज कि जनता नकार देगी।
श्री वर्मा ने कहा इस लोकसभा चुनाव में झूठ और नफरत की राजनीति करने वालों को करारा जवाब आपके आशीर्वाद से मिलना तय है और गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा। भाजपा का वादा 100 दिन में काला धन, अच्छे दिन, नौकरी सब झूठा निकला। आने वाली 06. मई को सुबह से लाइन लगा कर हाथी के लिए वोट डालना है। आपका का एक वोट देश के गरीब, किसान, नौजवान व अन्य सभी को सुरक्षित जीवन देगा। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन ने सिद्ध कर दिया है कि अब जनता बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब राजनीति को नई दिशा देने वाला बहुजन समाज पार्टी- समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का मजबूत गठबंधन है। हमारा गठबंधन दिलों का है, यह टूटने वाला नहीं है। यह लम्बे समय तक चलेगा।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन