झूठ की राजनीति एवं नकारात्मक राजनीति को परे कीजिए : प्रियंका
फतेहपुर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को मतदाताओं से अपील की कि वे 'ऐसी राजनीति लायें, जो आपकी समस्याओं की बात करे, उसे हल करे.'
उन्होंने मतदाताओं से कहा, 'राजनीति को बदलिये. सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए नहीं. अपनी जरूरतों के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए और देश को बचाने के लिए.' प्रियंका ने वोटरों से कहा, 'झूठ की राजनीति एवं नकारात्मक राजनीति को परे कीजिए.'
उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति जमीनी राजनीति नहीं है. उसका जनता से ताल्लुक नहीं है. भाजपा हवा में उड़ रही है. प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान और नौजवान प्रताड़ित है तथा महिलाएं असुरक्षित हैं.