कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजा


नई दिल्ली।


नागरिकता मामले में राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजा है। गृह मंत्रालय ने राहुल को 15 दिन का समय दिया है कि वह अपना जवाब दें और अपनी नागरिकता के बारे में बताएं। हालही में सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया में राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे।


 


स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बुद्धू नागरिक के रद्द होने की संभावना है क्योंकि वह अपनी ब्रिटिश नागरिकता को अब अस्वीकार नहीं कर सकता है। उसके टैक्स रिटर्न धिक्कारे गए हैं। 23 मई को भाजपा सरकार की वापसी सुनिश्चित करें। हालांकि स्वामी ने इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय से शिकायत भी की थी, जिसकी तर्ज पर मंत्रालय ने राहुल से जवाब मांगा है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन