कैंसर बीमारी का जल्द पता चलना जरूरी : सोनाली बेंद्रे


मुंबई :


बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा है कि कैंसर का जल्द पता चलना और बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है. पिछले साल पता चला था कि बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर है. जुलाई 2018 में कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया था. वह दिसंबर में शहर लौट आयीं थी.


बेंद्रे ने कहा कि यह बीमारी भले ही भयावह है, लेकिन जल्द पता चलने से इलाज कुछ आसान हो जाता है. सोनाली ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन काहोकोन 2019 में शनिवार को कहा, जल्द पता चलना बहुत जरूरी है.


अभी यह बीमारी कम खतरनाक है और इसका इलाज ज्यादा कष्टकर है. अगर इसका जल्दी पता चल जाए तो इलाज में भी कम खर्च आता है और इलाज भी कम कष्टकर होता है. बेंद्रे ने कहा कि व्यापक स्तर पर जागरुकता लाने के लिए कैंसर पर खुली चर्चा बहुत जरूरी है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम