कृषकों की गेहूं क्रय सम्बन्धी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराये-डीएम

 गेहॅंू क्रय केद्रों का निरीक्षण, अनुश्रवण के लिए संबंधितों की ड्यूटी निर्धारित की


सोनभद्र।


जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्ष-2019-20 में जनपद में संचालित गेहॅंू क्रय केन्द्रों पर वास्तविक कृषकों से गेहूॅ खरीद को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के मकसद से जिले के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षकों को गेहॅंू क्रय केद्रों का निरीक्षण/अनुश्रवण हेतु ड्यूटी निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के राबर्ट्सगंज ब्लाक में श्री संदीप कुमार भारती को, मधुपुर, केकराही सह0संघ0, पापी कि0सह0संघ0, परसौना, अरूण सिंह को चतरा, रामपुर तरावा सा0संह0स0, बिरधी कि0सह0संघ0, सण्डी, अरूण कुमार शुक्ला को मण्डी यार्ड राबर्ट्सगंज-प्रथम, बहुआर सा0संह0स0, ओरगाई, मण्डी राबर्ट्सगंज, चतरा ब्लाक के लिए मानिन्द्रनाथ पटेल को नगवां, सोढ़ा सा0संह0स0,षिवपुर सा0संह0स0 लि0, कोरियाव सा0संह0स0, रामगढ़, नगवां के लिए विनय कुमार द्विवेदी, चोपन, रामगढ़ सा0संह0स0, खलियारी सा0संह0स0, आमडीह सा0संह0स0, राबर्ट्सगंज के लिए दषरथलाल राबर्ट्सगंज, बहुआर सा0संह0स0, बटवन्तारा सा0संह0स0, गयारतवल सा0संह0स0, चोपन के लिए दिवाकर गर्ग-मारकुण्डी सा0संह0स0, चोपन लैम्पस, जुगैल लम्पस, कुरछा लैम्पस, दिलीप श्रीवास्तव-दुद्धी, रामगढ़ लैम्पस, कचनरवा लैम्पस, कोन लैम्पस, विण्ढमगंज लैम्पस, उपकेन्द्र सैलाडीहा, घोरावल के लिए बृजेष प्रताप सिंह-मण्डीयार्ड घोरावल, कन्हारी, बर्दिया, तेन्दुहार, तिलौली सा0संह0स0, चन्द्रषेखर राय को-मण्डीयार्ड रा0गंज, करमा,इमलीपुर, इमलिया,केकराही (करमा) संह0स0, राजेष कुमार सिंह-घोरावल, मण्डी घोरावल,पीसीएफ डोहरी, जमगांव सा0संह0स0, केवटा, दुरावल खुर्द सा0संह0स0, दुद्धी के लिए श्री सुरेन्द्र पाल सिंह-विण्ढमगंज, दुद्धी क्रय केन्द्र वि0स0स0 मण्डी, दुद्धी फेडरेषन, पकरी लैम्पस, बघाड़ु लैम्पस, बभनी के लिए-कुवर बहादुर सिंह-तुर्रा (बैरापान), चैनपुर लैम्पस,चपचपकी लैम्पस, म्योरपुर के लिए राजेष कुमार-बभनी, सागोबॉध लैम्पस, क्र0वि0 उप केन्द्र लिलासी को क्रय केन्द्रों के निरीक्षण/अनुश्रवण के लिए क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला विपणन अधिकारी,सोनभद्र को निर्देषित किया है कि प्रतिदिन कृषकों की गेहूं क्रय सम्बन्धी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्रों में कृषकों के गेहूं खरीदने मंें किसी भी प्रकार की षिथिलता क्षम्य नहीं होगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन