लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न
उन्नाव
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समस्त बी0डी0ओ0एवं ए0डी0ओ0 पंचायत के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत हसनगंज, सरोसी एवं सिकंदरपुर करन को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई एवं समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत को कार्यों को समय से पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने समस्त ए0डी0ओ0 को हर रोज सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए और कहा कि जो सचिव सुचारू रूप से कार्य नहीं करते हैं, उनकावेतनरोका जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ब्लॉक में एक काम करने वाले 10 से 20 आदमी होने चाहिए ताकि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की दुविधा उत्पन्न न हो।उन्होंने ये भी कहा कि हर 15 दिन में सचिवों द्वारा अपलोड की गई फोटो देखें और मुझे अवगत करायें।
बैठक में परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत उपस्थित थे।