लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की प्रक्रियाओं पर हो रही कार्यवाही की समीक्षा बैठक

उन्नाव
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की चल रही विभिन्न प्रक्रियाओं पर हो रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए श्री एन0के0 चौधरी व्यय प्रेक्षक ट्रेजरी कार्यालय में व्यय/लेखा से जुड़े अधिकारियों से कहाकि जो व्यय से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं निर्धारित समय से पूरा कर लें, किसी स्तर पर लापरवाही नहो। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। प्रत्याशियों के खर्चे का रजिस्टर, पेड न्यूज़, मीडिया प्रमाणन सेंटर से खबरों पर निगरानी बनाए रखने, विज्ञापनों के प्रकाशन पर पैनी नजर बनाए रखने एवं समय से वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 श्री अरुणराय ने माननीय प्रेक्षक को विस्तार से अब तक हुये व्यय/लेखा एवं मीडिया आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा हुये कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहाकि निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रत्याशियों के द्वारा व्यय किए जा रहे लेखा-जोखा को व्यवस्थित करते रहें।
समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अखिलेशसोनकर, समस्त लेखाधिकारी/ सहायक लेखाधिकारी सहित सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन