मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया संचालन का प्रशिक्षण दिया गया


उन्नाव


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में निराला प्रेक्षा गृह, उन्नाव में अनुपस्थित एवं छूटे हुए मतदान कार्मिकों को दो बजे अपराह्न से साय 5 बजे तक अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर निर्वाचन प्रक्रिया संचालन का प्राशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी एवं द्वितीय, तृतीय मतदान आधिकारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया गया। व्याख्यात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त समस्त मतदान कार्मिकों को सम्बन्धित टेबल पर जाकर मास्टर ट्रेनर्स नेे ई0वी0एम0 चलाना सिखाया।
ई0वी0एम0 प्रशिक्षण का कार्य 24 ई0वी0एम0 मशीन लगाकर प्रत्येक कार्मिक को मशीन की बारीकियों से अवगत कराया गया।व्याख्यात्मक प्रशिक्षण अवर अभियन्ता श्री जयसिंह एवं श्री अलख निरंजन मिश्र द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण मे डी0सी0 मनरेगा श्री राजेश झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दुर्गेश प्रताप, एवं खण्ड विकास अधिकारी श्री अमित सिंह उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन