मतदान से पहले मतदान केन्द्र में साफ सफाई किया जाय-डीएम
विधान सभा घोरावल के बूथों का आकस्मिक निरीक्षण करते जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल
घोरावल विधान सभा के पोलिंग बूथ 82, 83, 84, 85 व 86 का किया आकस्मिक निरीक्षण
सोनभद्र।
400-घोरावल विधान सभा के मतदान केन्द्र संख्या-82, 83, 84, 85 व 86 के स्कूल परिसर में साफ-सफाई के साथ ही उबड़-खाबड़ जमीन को मतदान से पहले समतल कराया जाय।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने 400-घोरावल विधान सभा के पोलिंग बूथ संख्या-82, 83, 84, 85 व 86 के स्कूल परिसर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल को दियें। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने इंगलिष मीडियम प्राईमरी स्कूल व जूनियर हाई स्कूल घोरावल परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि एक ही परिसर में पांच बूथ स्थापित हैं और परिसर की जमीनें पथरीली व उबड़-खाबड़ है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी को स्कूल परिसर का समतलीकरण कराने के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को चुनाव से पहले पूरा कराने के निर्देष दियें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल वी0पी0 तिवारी, तहसीलदार घोरावल सुरेष चन्द्र शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, डीपीआरओ आर0के0 भारती, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।