मोबाईल वैन के माध्यम ट्रेनरों द्वारा जनमानस को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगें

सोनभद्र।


जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 के दृष्टिगत ईवीएम एवं वीवी पैट का जन सामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके मद्देनजर समुचित प्रषिक्षण, प्रदर्षन एवं जागरूकता कार्यक्रम मोबाइल वैन के माध्यम से नये मतदाता युवक/युवतियों तथा जन सामान्य में मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में स्थापित चारांें विधान सभाओं के बूथों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा तिथिवार कार्यक्रम के लिए समय-सारणी का निर्धारण कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल,2019 को 400-घोरावल विधान सभा में मास्टर ट्रेनर विनोद कुमार भारती अवर अभियन्ता (सिविल) मो0 नं0-9450520169 द्वारा मतदान केन्द्र प्रा0वि0- कम्हरिया के भाग सं0-325, प्रा0पा0-गड़ईगाढ़ के 379, प्रा0 पा0-कम्हारडीह के 266, प्रा0 पा0-तेन्दु के 244, प्रा0 पा0 -चन्दुली के 288, प्रा0 पा0-बहुआर के 245, प्रा0 पा0-तिलया के 265, प्रा0 पा0-चकरा के 239, प्रा0 पा0- हिनौती के 243 तथा प्रा0 पा0-षिवखरी के भाग सं0-276 पर। 13 अप्रैल कोे 400-घोरावल विधान सभा में मास्टर ट्रेनर श्री प्रवीण कुमार मिश्र अवर अभियन्ता (सिविल) मो0 नं0-8299567989 द्वारा मतदान केन्द्र प्रा0वि0-कुचमरवा के भाग सं0-337, प्रा0वि0-बसदेवा कं0नं0-1 के 389, प्रा0वि0-जैत के 386, प्रा0वि0-भरहिया के 285, जू0हा0 स्कूल-रतवल के 337, प्रा0वि0-पेटराही के 385, पू0मा0वि0-डेहरी कला के 404 व प्रा0वि0-देवरीखुर्द के 360 पर। 14 अप्रैल,2019 को 400-घोरावल विधान सभा में मास्टर ट्रेनर श्री भगवान सिंह यादव अवर अभियन्ता (सिविल) मो0 नं0-9839516749 द्वारा मतदान केन्द्र प्रा0वि0-बहुआर के बूथ सं0-354, प्रा0 पा0-बसौली के 356, प्रा0 पा0-मुठेर के 407, प्रा0 पा0- तिलौली के 414, प्रा0 पा0-उरमौरा के 361, प्रा0 पा0-पुसौली के 420, प्रा0 पा0-छपका के 358,प्रा0 पा0-गोरडीहा के 413, प्रा0 पा0-निपराज के 408, प्रा0 पा0-रौप के 362 व प्रा0 पा0- कूरा के 418 पर।
इसी प्रकार से 15 अप्रैल,2019 को 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा में मास्टर ट्रेनर बालगोविन्द अवर अभियन्ता (सिविल) मो0 नं0-9450546765 द्वारा मतदान केन्द्र नगर पा0प0हाल राबर्ट्सगंज के बूथ सं0-29, विकेकानन्द प्रेक्षा गृह-1 के बूथ सं0-27, संस्कृत महाविद्यालय राबर्ट्सगंज क0नं0-1 के 23, उच्च प्रा0वि0म0 स्टोरी का0 आवास-1-के 41 व जू0हा0 स्कूल सहिजन कला द्वि0 क0नं0-1- के 46 पर। 16 अप्रैल,2019 को 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा में मास्टर ट्रेनर श्री देषबन्दु अवर अभियन्ता (सिविल) मो0 नं0-9411497946 द्वारा मतदान केन्द प्रा0 पा0- सजौर के बूथ सं-6, जू0हा0स्कूल तरावा के क0नं0-1-62, प्रा0 पा0-कुसम्हा द्वितीय के क0नं0-1-93, पंचायत भवन देवरी के-115, प्रा0 वि0-चतरा व बेलही के 117 पर। 17 अप्रैल,2019 को प्रा0वि0-रामपुर के बूथ सं0-67, प्रा0वि0-कबरी के 68, प्रा0वि0-जिगना के 69, प्रा0वि0-जमगांव के 2, प्रा0 वि0-खड़ेरी स्थित ग्राम अक्छोर के 61, जू0हा0 स्कूल तरावा क0नं0-1 के 62 पर। 17 अप्रैल,2019 को 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा में मास्टर ट्रेनर सुभाष चन्द्र सिंह सहायक अभियन्ता मो0 नं0-9935705121 द्वारा मतदान केन्द्र प्रा0वि0-नाको के बूथ सं0-180, प्रा0वि0-नौडीहा के 181, प्रा0वि0-पकरहट क0नं0-1 के 182, कन्या प्रा0वि0-कोरियांव के 190। 19 अप्रैल,2019 को 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा में मास्टर ट्रेनर श्री प्रेम सिंह सहायक अभियन्ता मो0 नं0-9415619874 द्वारा मतदान केन्द्र प्रा0वि0-सोढ़ा के 162, प्रा0वि0-मारकुण्डी क0नं0-1 के 70, प्रा0वि0-पड़रीकला के 156, उ0प्रा0वि0-रामपुर के 177, जू0हा0स्कूल पनिकप कला केे194 पर। 20 अप्रैल,2019 को 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा में मास्टर ट्रेनर श्री ओमप्रकाष अवर (सिविल) अभियन्ता मो0 नं0-9918700962 द्वारा मतदान केन्द्र प्रा0वि0-खलियारी -1 के बूथ सं0-232, प्रा0वि0-रायपुर क0नं0-1 के 234, प्रा0वि0 कजियारी के 244, प्रा0वि0-बाराडाड़ के 245 पर। 21 अप्रैल,2019 को 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा में मास्टर ट्रेनर श्री अखिलेष चतुर्वेदी अवर अभियन्ता (सिविल) मो0 नं0-9450761719 द्वारा मतदान केन्द्र जय ज्योति क0नं0-1 के 296, प्रा0वि0-परासपानी के 309, प्रा0वि0 (मनरिया) पड़रछ क0नं0-01 के 291, प्रा0वि0-हर्रा के 322, पू0मा0वि0-देवाटन के 346 पर। 22 अप्रैल,2019 को 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा में मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार पाण्डेय अभियन्ता (सिविल) मो0 नं0-9451196244 द्वारा मतदान केन्द्र पू0मा0वि0-रोरवा क0नं0-1 के 360, प्रा0वि0-गिधिया के 375, जू0हा0स्कूल कचनरवा (म0पा0) क0नं0-1 के - 386, प्रा0वि0-गोबरदह कुड़वा क0नं01- के बूथ संख्या- 393 पर मोबाईल वैन के माध्यम ट्रेनरों द्वारा जनमानस को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन