नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर दरभंगा पहुंचे
दरभंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. दरभंगा के राज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मखाना की माला और मिथिला का पाग पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान सहित कई स्थानीय उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र के मंच पर पहुंचते ही 'भारत माता की जय' और 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी', 'मोदी-मोदी' के नारे लगने लगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में वोट मांगेगे.