पाक को सता रहा भारतके एक और हमले का डर







दुश्मन के विदेश मंत्री का दावा, 16 से 20 अप्रैल बताई तारीख


 इस्लामाबाद -पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर हमले की तैयारी कर रहा है। कुरैशी ने कहा कि हमारे पास इस बात की पुख्ता खुफिया जानकारी है कि भारत 16-20 अप्रैल के बीच हम पर हमला कर सकता है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुल्तान में हुई एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक नई कार्रवाई की योजना बना रहा है। इस्लामाबाद नहीं चाहता कि नई दिल्ली पाकिस्तान पर हमला करे। उन्होंने साफ कर दिया कि अगर भारत ऐसा करता है तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता पर इसका क्या असर पड़ सकता है? पाक के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को इस मामले में पाकिस्तान की चिंता से अवगत करा चुका है। हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भारत के इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को देखे और इस तरह के कदम उठाने के लिए उन पर कार्रवाई करे। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसके अगले दिन पाकिस्तान ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की। पाकिस्तान के फाइटर जेट को खदेड़ने के दौरान पाक एयर फोर्स ने एक भारतीय विमान को गिरा दिया था और उसके पायलट को गिरफ्तार कर लिया। अगले ही दिन भारत की तरफ से पड़े दबाव के चलते पाकिस्तान को भारतीय पायलट को रिहा करना पड़ा था। कुरैशी ने मुल्तान में पत्रकारों से कहा कि हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि भारत पाकिस्तान पर एक और हमले की तैयारी कर रहा है। हमारी जानकारी के मुताबिक यह हमला 16 से 20 अप्रैल के बीच किया जा सकता है। हालांकि कुरैशी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्होंने किस आधार पर इस टाइमिंग की बात कही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश के साथ इसकी जानकारी साझा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय को इस संबंध में ई-मेल से पूछे गए सवाल के जवाब में अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।


डर इतना कि महीने बाद भी नहीं खोलेहवाई मार्ग


पाकिस्तान में खौफ कितना है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंडियन एयर फोर्स की स्ट्राइक के एक महीने बाद भी पड़ोसी देश ने हवाई मार्ग पूरी तरह से नहीं खोले हैं। स्ट्राइक के बाद ही पाकिस्तान ने भारत से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने दो दिन पहले पश्चिमी देशों की ओर जाने वाली फ्लाइटों के लिए अपने एक हवाई रास्ते को खोला, जबकि बाकी बचे 10 हवाई रास्ते अब भी बंद हैं।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन