पत्रकार से अभद्रता को लेकर पत्रकारों में रोष

बहराइच।


थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक द्वारा चौक बाजार में एक पत्रकार से की गई अभद्रता के मामले को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत कर नगर कोतवाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। इस पर डीएम ने कार्यवाही के लिए दो दिन का समय मांगा। पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि सोमवार की शाम नगर कोतवाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव दलबल के साथ पीपल चौराहे से चौक बाजार की ओर निकले। इस बीच स्टीलगंज तालाब के पास उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की थी और मीडिया से जुड़े एक पत्रकार से बातचीत कर रहे थे, तभी प्रभारी निरीक्षक वहां पहुंचे और सड़क किनारे बाइक खड़ी करने को लेकर सम्बन्धित पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और उन्हे कोतवाल द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता के बारे में जानकारी दी। इस पर उन्होंने मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करानेे का आश्वासन दिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन