पेट्रोल पम्पों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर लगाएं जायेंगे-डीएम

 


प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 के उड़न दस्ता टीम/एफएसटी के कार्मिकगण।


सोनभद्र।


अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा किये जा रहे प्रयास के अनुरूप सोनभद्र में मतदान अधिकाधिक कराने यानी मतदान प्रतिषत 90 से ऊपर ले जाने हेतु चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार लोढ़ी में जनपद के पेट्रोल पम्प एसोसिएशन की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक मेें यह निर्णय लिया गया कि जनपद में मतदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जनपद के पेट्रोल पम्पों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर लगाएं जायेंगे तथा इस अवधि में रिटेल आउटलेट पर ईधन लेने हेतु आने वाले वाहनों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित श्लोगन वाले स्टीकर यथा संभव चिपकाये जायेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए मतदान की तिथि को प्रातः 08 बजे से सायं 06 बजे तक मत देने के बाद अमिट स्याही लगी अंगुली दिखाने पर मे0 श्री ओम साई फिलिंग स्टेशन, बहुअरा, मे0 विन्ध्य सेवा समिति, मारकुण्डी, मे0 दुर्गा फिलिंग स्टेशन, रेनूकूट तथा औड़ी, मे0 बरैलानाथ किसान सेवा केन्द्र जैत, मे0 सुपर आटोमोबाईल्स, गेंगुआर, मे0 के0जी0एन0 फिलिंग स्टेशन, देवरी, मे0 चौहान आटो मोबाईल्स, रावर्ट्सगंज, मे0 जय माता दी फिलिंग स्टेशन, ओबरा, मे0 सूद फीलिंग स्टेशन, सलखन, मे0 ए0 एल0 किसान सेवा केन्द्र, चपकी, मे0 राज सर्विस स्टेशन बुड़हर, मे0 अंजनी फीडिंग स्टेशन, किरबिल, मे0 आनन्द फीलिंग स्टेशन, घोरावल, मे0 मॉ शारदा फीलिंग स्टेशन रावर्ट्सगंज, मे0 अनपरा फीलिंग स्टेशन, अनपरा, मे0 राम कृपा फीलिंग स्टेशन, बहुअरा, मे0 कुसुम सर्विस स्टेशन, अनपरा, मे0 दिव्य शक्ति फ्यूल्स पटवध, मे0 प्लाजा रोड लाईन्स, सलखन, मे0 विकास फिलिंग स्टेशन ओड़हथा शाहगंज, मे0 मुन्नी लाल एण्ड कम्पनी, रावर्ट्सगंज, मे0 श्यामजी हाईवे फीलिंग स्टेशन, चोपन एवं मे0 सत्यम फीलिंग स्टेशन, सलखन द्वारा डीजल/पेट्रोल की खरीद पर प्रति लीटर 50 पैसे की छूट दी जायेगी। इसके अतिरिक्त मे0 राजेन्द्रा फ्यूल्स औड़ी, मे0 सुभाष सर्विस स्टेशन, परासी, औड़ी एवं मे0 अवध सर्विस स्टेशन शक्तिनगर पर जलपान की व्यवस्था उक्त अवधि में उपलब्ध रहेगी।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा जिला पूर्ति अधिकारी, डा0 राकेश कुमार तिवारी, मीडिया के नेसार अहमद, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष नन्दन अग्रवाल महामंत्री राजकुमार वर्मा, ओ0पी0 श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन