फिल्मोद्योग को हर वक्त नये लोगों की जरूरत : अनन्या पांडे




मुंबई।

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के साथ अपने अभिनय के सफर की शुरूआत करने वाली नवोदित अभिनेत्री अनन्या पांडे का मानना है कि यदि अभिनय करने वालों के बीच प्रतिस्पर्धा हो तो इससे फिल्मोद्योग आगे बढ़ता है। 


अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने कहा कि फिल्मोद्योग में नयी प्रतिभा को मौका मिलने से दूसरों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। 


‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के ट्रेलर लांच के मौके पर शुक्रवार को अनन्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे प्रतिस्पर्धा पसंद है और फिल्म में आप उसे देख सकते हैं। प्रतिस्पर्धा में काफी काफी मजा आता है। यह नये लोगों के लिये प्रेरक है। फिल्मोद्योग को नये लोगों की हर वक्त जरूरत होती है।’’



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन