पोलार्ड की आतिशी पारी: मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक


मुंबई 


किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2019 में क्रिस गेल की धमाकेदार पारी और केएल राहुल के शानदार शतक के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने 198 रन का लक्ष्य रखा। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने धीमी शुरुआत के बाद तेजी से रन जुटाए। केएल राहुल और क्रिस गेल ने शतकीय साझेदारी की। गेल ने 36 गेंदों ने 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। वहीं, लोकेश राहुल ने 64 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। गेल और राहुल के अलावा पंजाब का कोई बल्लेबाज नहीं चला। पंजाब के लिए डेविड मिलर ने सात, सैम कुरन ने आठ, करुण नायर ने पांच रन बनाए। वहीं, मनदीप सिंह नाबाद सात रन बनाकर लोकेश राहुल के साथ पैवेलियन लौटे। इस तरह पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन बनाए। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और बेहरनडॉर्फ को एक-एक विकेट मिला। मुंबई के लिए पांड्या ने सर्वाधिक दो विकेट तो लिए, लेकिन उनको चार ओवर में 57 रन पड़े।


पोलार्ड ने सिर्फ 31 गेंद में 10 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे मुंबई की टीम अंतिम गेंद पर सात विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. पोलार्ड ने अल्जारी जोसेफ (नाबाद 15) के साथ सातवें विकेट के लिए 3.4 ओवर में 54 रन की साझेदारी भी की, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई.


मोहम्मद शमी (21 रन पर तीन विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन पंजाब को हार से नहीं बचा पाए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज राहुल ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा गेल (63) के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी भी की जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 197 रन बनाए. राहुल ने 64 गेंद की अपनी पारी में छह छक्के और इतने ही चौके मारे जबकि गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 36 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और तीन चौके जड़े.


लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई की शुरुआत मिश्रित रही. सिद्धेश लाड ने अंकित राजपूत (52 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. उन्होंने 15 रन बनाए.


सूर्यकुमार यादव ने राजपूत पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर डेविड मिलर ने उनका आसान कैच टपका दिया. सूर्यकुमार ने इस ओवर में दो और चौके मारे. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक भी 15 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब तेज गेंदबाज हार्डस विलजोएन की गेंद पर विकेटकीपर राहुल उनका कैच लपकने में नाकाम रहे.


मुंबई ने पावर प्ले में एक विकेट पर 50 रन बनाए. सैम कुरेन (54 रन पर एक विकेट) ने सूर्यकुमार को स्थानापन्न खिलाड़ी मोइजेस हैनरिक्स के हाथों कैच कराके मुंबई को दूसरा झटका दिया. डिकॉक भी इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की गेंद वा लांग आफ पर मिलर को कैच दे बैठे. उन्होंने 23 गेंद में 24 रन बनाए.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन