प्रज्ञा ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन


भोपाल ।


मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आज यहां अपना नामांकनपत्र जमा कर दिया। भाजपा प्रत्याशी सुश्री ठाकुर दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे यहां जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंची और जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाड़े के समक्ष नामांकनपत्र पेश किया। जिला कलेक्टर कार्यालय के आसपास उनके कुछ समर्थक भी जुटे थे। नामांकनपत्र दाखिले के समय भोपाल के वर्तमान सांसद आलोक संजर और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी मौजूद थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार सुश्री ठाकुर ने आज मुहूर्त के हिसाब से सांकेतिक तौर पर नामांकनपत्र दाखिल किया है। हालाकि वे कल यहां पूरे जोरशोर के साथ एक बार फिर से नामांकनपत्र पेश करेंगी। इस दौरान एक तरह से भाजपा की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहले ही अपना नामांकनपत्र जमा कर चुके हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन