रात्रि गश्ती में तैनात एएसआई पवन कुमार को ट्रक ने रौंदा


बिहारशरीफ


जिले के नूरसराय थाने में पदस्थापित एएसआई पवन कुमार को रात्रि गश्ती के दौरान ट्रक चालक ने रौंद दिया. घटना गुरुवार की अहले सुबह करीब दो बजे नूरसराय अस्पताल के समीप घटी. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की.
घटना के संबंध में नूरसराय थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह करीब दो बजे एएसआई पवन नूरसराय अस्पताल के समीप रात्रि गश्ती में थे. इसी दौरान एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी नीलेश, सदर डीएसपी इमरान परवेज समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में रखा गया है. एएसआई पवन कुमार लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव निवासी स्वर्गीय तारिणी सिंह के पुत्र थे. 1988 बैच के पवन ने पहली बार पटना पुलिस लाइन में योगदान दिया था. इसके बाद इनका पदस्थापन सहरसा किया गया था. हाल ही में पवन सहरसा से तबादला होने के बाद बिहारशरीफ पुलिस लाइन भेजे गये थे. इसके बाद इनका पदस्थापन भागनबीघा ओपी और इसके बाद नूरसराय थाने में किया गया था.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन