सहायक रिटानिंग अधिकारीगण अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों आदर्श अचार सहिंता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें-डीएम

सोनभद्र।


जिले के चारो विधान सभाआंे के सहायक रिटानिंग अधिकारीगण अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों आदर्ष अचार सहिंता का अक्षरषः अनुपालन सुनिश्चित करे। जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूप से दी जाने वाली सूचनाओं/षिकायतों को दर्ज कराते हुए निस्तारण सुनिष्चित किया जाय। उड़न दस्तों को क्रियाषील रखा जाय, किसी भी सम्भावित आचार संहिता पैनी नजर रखंे और भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में जरूरत पडने पर कठोर कार्यवाही भी करे।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले के सहायक रिटानिंग अधिकारियों को देते कहॉ कि चुनाव प्रषासन लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुषल निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कटिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पटिल ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों /डिप्टी कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर आदर्ष आचार संहित का अक्षरषः अनुपालन सुनिष्चित कराये।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम