सीएम योगी पहुंचे हनुमान जी की शरण में


लखनऊ
'अली-बजरंग बली' बयान पर विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन के बाद मंदिर परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के तीन दिन तक जनसभा या भाषण देने पर रोक लगा रखी है।


योगी के साथ पार्टी के तमाम नेता और मंत्री आशुतोष टंडन भी थे। इससे पहले चुनाव आयोग को जवाब देते हुए योगी ने एक पत्र में कहा था कि मैं हर शुभ काम की शुरुआत से पहले 'बजरंग बली' को याद करता हूं। उन्होंने पत्र में कहा कि विवाद की शुरुआत बीएसपी प्रमुख मायावती के बयान से हुई थी, मैंने बस उसका जवाब दिया था।


 


बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान मायावती और योगी आदित्यनाथ के कथित रूप से विद्वेष फैलाने वाले भाषणों का सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संज्ञान लिया था। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से जानना चाहा कि उसने इनके खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की है। इसके बाद चुनाव आयोग ने मायावती के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे और योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे का बैन लगाया है। चुनाव प्रचार से रोके जाने पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।
दरअसल मेरठ की रैली में मुसलमानों से एकजुट होकर महागठबंधन के लिए वोट करने की मायावती की अपील के जवाब में योगी ने 'अली-बजरंग बली' तंज कसा था। उन्होंने अपने बयान में कहा था, 'अगर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।'


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन