सुषमा स्वराज का पलटवार रामपुर में हो रहा है द्रौपदी का चीरहरण


लोकसभा में चुनाव प्रचार के साथ ही नेताओं की बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के दिग्गज और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले महिला आयोग ने आजम खान से जवाब तलब किया और अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके बयान पर पलटवार किया है। सुषमा ने ट्वीट कर लिखा कि रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है, मुलायम सिंह मौन साधने की गलती न करें।
सुषमा स्वराज ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि मुलायम भाई, आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती न करें। मुलायम भाई, आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए।


आजम खान ने दिया यह बयान : रामपुर में अपने संबोधन के दौरान आजम खान ने बिना नाम लिए भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।


तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : विवाद बढ़ता देख आजम खान ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई यह सिद्ध कर दे कि मैंने किसी का नाम लेकर निशाना साधा है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन