टीवी शो ‘भाभी जी…’ के जरिए पीएम मोदी का प्रोमोशन!


चुनावी मौसम में इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने अंदाज में जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हैं। चुनावी पार्टियां जनता तक अपना संदेश पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। इसी बीच, टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में चुनावी में मौजूदा सरकार की योजनाओं का प्रचार करते दिखाया गया। बीते दिनों टेलीकास्ट हुए शो में मनमोहन तिवारी अन्य कलाकारों की गंदगी फैलाने के चलते जमकर क्लास लगाते हैं। फिर वे कहते हैं तुम लोगों ने पूरे कानपुर शहर का हाल खराब कर रखा है। तुमको पता है जब कुछ साल पहले सफाई अभियान की बात छिड़ी थी तो सिर्फ जागरूकता नहीं होने की वजह से यह अभियान ठप पड़ गया था, लेकिन आज एक कर्मठ नेता की वजह से यह अभियान फिर एक्टिव हो गया है। अब तक नौ करोड़ से ज्यादा टायलट बनकर तैयार कर दिए हैं। अब निम्न वर्ग के व्यक्तियों को खुले में शौच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे हमारी आज की सरकार पूरे जोश और खरोश से लगी हुई है कि भारत की एकता और अडखंडता को खतरा न पहुंचे। हम लोग स्वच्छ अभियान की बातें कर रहे हैं। आज एक कर्मठ, ज्ञानी और अतुल पुरूष की वजह से हम स्वच्छता के वातावरण में सांस ले रहे हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन