तृतीय मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 17 अप्रैल से

उन्नाव 


प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के 2777 पोलिंग पार्टियों के पीठासीन प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 17 अप्रैल 2019 से 22 अप्रैल 2019 तक होना है, यह प्रशिक्षण प्रत्येक दिवस दो पालियों में एस0वी0एम0 इंटर कॉलेज, पूरन दास नगर में होना है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10ः00 बजे से अपराहन 1ः00 बजे तक व द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपराहन 2ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक चलेगा। जिसमें 31 कक्षाओं में पूर्व प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का संचालन तथा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने समस्त प्रशिक्षण अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त मतदान कार्मिक पूर्णता निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करें, ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्मिकों को नियत समय से आधा घंटा पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने के निर्देशदिये गये हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन