उर्मिला के बाद रितु शिवपुरी ने थामा हाथ


नई दिल्ली।


लोकसभा चुनाव अब बस एक महीने की दूरी पर हैं और इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बालीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के बाद अब 90 की मशहूर एक्टर रहीं रितु शिवपुरी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। रितु की सदस्यता की जानकारी कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस की विचारधारा व नीतियों से प्रभावित होकर आज बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने कांग्रेस परिवार की सदस्यता ग्रहण की। राहुलजी का नेतृत्व स्वीकार कर कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनने के लिए रितुजी को हार्दिक बधाई। बता दें कि रितु शिवपुरी सीनियर एक्टर ओम शिवपुरी की बेटी हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन