उर्मिला की सभा में बीजेपी कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े


मुंबई


मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प ने मशहूर एक्ट्रेस और मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर को हिलाकर रख दिया है। उर्मिला का कहना है कि यह सब डर पैदा करने के लिए किया गया। यह एक शुरुआत है, यह आगे चलकर हिंसा का रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी को खतरा है। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अपने लिए सुरक्षा मांगी है। उर्मिला सोमवार को अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं। बोरीवली में उनके समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी के समर्थक भी वहां पहुंच गए। उर्मिला के प्रचार के बीच मोदी-मोदी के नारे लगने लगे, जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई और नौबत धक्का-मुक्की पर आ गई। बवाल बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग किया। पुलिस को दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन