वर्ल्ड ताईक्वाडों चैंपियनशिप में रोहतक के दो खिलाडी दिखायेगे अपना दम



15 से 19 मई को इग्लैंड मैनचैस्टर में होगी चैंपियनशिप

हरियाणा के सतीश ढुल होंगे ताईक्वांडो चैंपियन के लिए भारतीय  टीम के कोच

रोहतक।

इग्लैंड मैनचैस्टर में 15 से 19 मई को होंने वाली वर्ल्ड ताईक्वाडों चैंपियनशिप के लिए रोहतक के दो खिलाडियों का चयन भारतीय ताईक्वांडो की टीम में चयन हुआ है। दोनों के कोच सतीश ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों खिलाडी नवजीत मान एवं अक्षय हुड्डा इस समय ताईक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा तमिलनाडु के सेलम में आयोजित इंडिया कैंप में अपना पसीना बहा रहें है। कोच सतीश ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कैंप में स्पेशल तौर पर कोरियन कोच मिस्टर तोहियोगं किम को बुलाया गया है। ताकि भारतीय ताईक्वांडों टीम ताईक्वाडों की बारिकियों को समझ सके व वर्ल्ड ताईक्वाडों चैंपियनशिप में पदक अपने अपने नाम करके भारत का नाम रोशन कर सकें। ज्ञात रहें कि दोनों खिलाडिरूों ने अपने खेल जीवन की शुरूआत एमडीएन पब्लिक स्कूल से की थी एवं दोनों खिलाडी आज इंडियन आर्मी ताईक्वांडो टीम के सदस्य है। 

कोच सतीश ढुल को दी जिम्मेदारी

वर्ल्ड ताईक्वांडो चैंपियनशिप के लिए कोच सतीश ढुल को भारतीय ताईक्वांडो टीम का कोच नियुक्त किया गया है। जिनकी देखरेख में भारतीय ताईक्वांडो की टीम चैंपियपशिप में भाग लेगी। चैंपियनशिप के लिए भारतीय ताईक्वांडो की टीम 13 मई को इंदिरा गांधी इंटरनैश्नल एयरपोर्ट से इग्लैंड के लिए रवाना होगी। आप को बता दे कि सतीश ढुल हरियाणा के एक मात्र पहले ऐसे कोच है जिन्हे वर्ल्ड ताईक्वांडो चैंपियनशिप के लिए कोच नियुक्त किया गया है।  

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन