यूपी में योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया : अमित शाह


एटा :


लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को थम चुका है. वहीं भाजपा ने दूसरे और तीसरे चरण के क्षेत्रों में अपनी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को यूपी के एटा पहुंचे और यहां जनसभा को संबोधित किया.


अमित शाह ने एटा लोकसभा क्षेत्र के भागवत इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में घूमकर आज मैं एटा आया हूं. कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारिका से जगन्नाथपुरी तक जहां भी मैं जाता हूं सब जगह मोदी-मोदी ही सुनाई देता है. देश की जनता तय करके बैठी है कि अगले प्रधानमंत्री मोदी जी ही होंगे. उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश वर्षों तक एक दूसरे का मुंह नहीं देखते थे, नमस्ते तक नहीं करते थे. आज मोदी जी को हराने के लिए एक साथ आये हैं. चुनाव के बाद इनका गठबंधन तार-तार होने वाला है.


भाजपा अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि सपा-बसपा की सरकार में गुंडे यूपी के लोगों को परेशान करते थे, योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का शासन लागू करने का काम भाजपा सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने एटा और ब्रिज क्षेत्र के लिए बहुत से काम किये हैं. एटा जिले में मेडिकल कॉलेज, एटा-कासगंज रेल लाइन और मथुरा, वृन्दावन, गोकुल और बरसाना को मिलाकर कृष्ण सर्किट बनाने का काम किया है. एटा का घूंघरू और घंटी बनाने का उद्योग बंद पड़ा था. भाजपा सरकार ने यहां के घुंघरू और घंटी के कारोबार को शुरू करने का साथ ही अलीगढ़ के ताले खुलवाने का काम भी किया है.


जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने निजाम से मुक्ति दिलायी है. निजाम का मतलब है नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुक्ति, इमरान मसूद से मुक्ति,आजम खान से मुक्ति, अतीक अहमद से मुक्ति और मुख्तार अंसारी से मुक्ति भाजपा ने दिलायी है. उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस सरकार ने 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपया उत्तर प्रदेश को दिया था. भाजपा सरकार बनने के बाद 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 10 लाख 27 हजार 323 करोड़ रुपया यूपी के विकास के लिए दिया है.


शाह ने कहा कि अगले पांच साल में किसानों को मिलने वाले लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा. इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिये जाएंगे. किसानों को 60 साल की उम्र के बाद भाजपा सरकार पेंशन देने वाली है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन