अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन


अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया. वीरू देवगन एक प्रसिद्ध स्टंट मास्टर थे और उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍मों के स्‍टंट कोरियोग्राफर किये थे. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.


स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, वीरू देवगन का निधन कार्डियक अरेस्‍ट की वजह से हुआ. उन्‍होंने सांताक्रूज स्थित सूर्या अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. देवगन परिवार के लिए यह बेहद दुख की घड़ी है.


फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपना दुख प्रकट करते हुए लिखा,' दिग्‍गज एक्‍शन डायरेक्‍टर वीरू देवगन नहीं रहे, सुनकर काफी दुख हुआ. वह बड़े परदे पर एक्‍शन सीन कोरियोग्राफ करने में एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, जब कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं. अजय देवगन और उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं.'


वीरू देवगन बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट्स में कम ही शामिल होते थे. वे आखिरी बार फरवरी 2019 में दिखे थे. वीरू देवगन अपने बेटे अजय देवगन की फिल्‍म 'टोटल धमाल' के प्रीव्‍यू में शामिल हुए थे.


वीरू देवगन को दिलवाले (1994), हिम्‍मतवाला (1983), शहंशाह (1998), फूल और कांटे (1991) जैसी कई फिल्‍मों में उनके योगदान को लेकर आज भी याद किया जाता है. उन्‍होंने 80 की कई सुपरहिट फिल्‍मों के स्‍टंट कोरियोग्राफ किये थे. उन्‍होंने फिल्‍म 'हिंदुस्‍तान की कसम' (1999) को डायरेक्‍ट भी किया था.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन