बच्चों ने माता-पिता के महत्व समझा शिविरों में बच्चों ने दिखाये प्रतिभा के जौहर


लखनऊ।


गीता परिवार की ओर चल रहे तीन दिवसीय अर्जुन भव संस्कार पथ शिविरों का शनिवार को समापन हुआ हो गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। भरतपुरी तालकटोरा में महापुरुषों के नाम में शालिनी यादव, ध्रुव साधना में अरुण कश्यप, सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी में पलक, रामलीला मैदान मड़ियांव में सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी में अशलान खान, अर्जुन साधना में कीर्ति रावत, प्रश्नोत्तरी में तूबा खान, बाबा रामदेव मंदिर मोतीझील में गीत में बासु केसरवानी, श्लोक में युवराज निर्वान, ध्यान व सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी में जान्हवी चावला, टयूबवेल पार्क मोतीझील में अर्जुन साधना में नवीन चंदेल, गीता में जय असेरी, सर्वश्रेष्ठ बालिका में खुशी गुप्ता ने बाजी मारी। समापन अवसर पर अरुण कुमार कश्यप, शगुन सिसोदिया, शिवेंद्र मिश्रा मौजूद थे। बच्चों ने शिविर प्रशिक्षण के उपरांत सिखाये गये सत्रों की मनमोहक प्रस्तुति दी। शिविर निर्देशन मुस्कान कश्यप, अनुराधा मिश्रा, कोमल गहलोत, रूबी गुप्ता और अभिषेक रावत, हर्षिता, गौतम सोलंकी, यशपाल, गौरव असेरी, प्रियांशु श्रीवास्तव, अपूर्वा, अनुजा सक्सेना, हर्षिता मिश्रा ने शिविर में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया। अरुण कुमार कश्यप ने बताया कि संसार में सर्वश्रेष्ठ हमारे माता-पिता हैं उनकी सेवा करना हमारा परम कर्तत्व है तथा बालकों को नित्य अपने माता-पिता के चरणस्पर्श व बालिकाओं को नित्य जयश्रीकृष्ण कहना चाहिए। उन्होंने ने माता-पिता के महत्व को बताया। बच्चों को बहुत सी अच्छी आदतों का संकल्प दिलाये गये (स्वच्छता, पढ़ाई, दांत साफ करना, भोजन थाल में जूठा न छोड़ना, सत्य बोलना, बड़ों का आदर करना) एवं भगवद्गीता के महत्व को बताया और उन्होंने बच्चों को समझाया कि किस प्रकार हम अपनी भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे है। इन शिविरों में 8 से 16 साल के बच्चे भाग ले रहे है। दिन प्रतिदिन हजारों संख्या में बच्चांे को शिविरों में निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए कई जगहांे पर प्रातकालीन तथा सायंकालीन दो से तीन घंटे के शिविर आयोजित किये जा रहे। शनिवार से पीडब्लूडी पार्क, विशिष्ट तेलीबाग पार्क, श्री दानेश्वर महादेव मंदिर पुराना हैदराबाद, चुन्नीलाल मंदिर रकाबगंज, सीडीएसएन मांटेसरी पार्क मोतीझील मंे शिविरों का प्रारम्भ किया गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन