बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेनी  ने थामे जिंदगी के पहिए


भुवनेश्वर।


बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेनी के आज ओड़िशा में पुरी के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और विभिन्न घटनाओं में 160 लोगों के घायल होने की खबर है। कई लोगों के मरने की भी खबर हैं। आंकड़ों की फिलहाल पुष्टि नहींहुई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तूफान के कारण कच्चे घरों, पुरानी इमारतों और अस्थायी दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य में बिजली और संचार नेटवर्क पूरी तरह ठप पड़ गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य की विभिन्न एजेन्सी सड़कों और अन्य रास्तों से पेड़ों तथा खंभो को उठाने में लगी हैं। 'फेनीÓ लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शुक्रवार सुबह ओडिशा में पुरी के तटीय इलाकों में पहुंच गया जिसके बाद से पुरी तथा अन्य तटीय इलाकों में बारिश हो रही है तथा तेज हवाएं चल रही हैं। ओडिशा के बाद तूफान बंगाल की ओर बढ़ गया है। एनडीआरएफ ने राहत बचाव अभियान में अपने सभी संसाधनों को लगा रखा है और वह स्थानीय प्रशासन की हर जरूरत को पूरा करने में जुटा है। ये टीमें तूफान के कारण सड़कों पर बाधाओं को दूर करने में लगी हैं।


तूफान के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए शिविरों में भेजा गया है। अब तक 11 लाख से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है। नौसेना, तटरक्षक बल और अन्य एजेन्सियों की टीमें राहत और बचाव अभियान में लगी हैं। कई स्थानों पर सड़क, रेल एवं वायु सेवायें भी प्रभावित हैं। राज्य के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश जारी है। नुकसान का अब तक सही आकलन नहीं किया जा सका है। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। गंजम, गजपति, खोरदा ,पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर तटीय इलाकों के फोनी की चपेट में आने की आशंका जताई गई है। इसके अलवा पश्चिम बंगाल में पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले, हावड़ा, हुगली, झारग्राम, कोलकाता के साथ ही श्रीकाकुलम, विजयनगरम और आंध्र प्रदेश का विशाखापत्तनम जिला भी तूफान से प्रभावित हो सकता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन