बोलेरो की ट्रक से टक्कर, तीन की हालत नाजुक


कटोरिया / बांका :


जिले के कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सुईया थाने के गडुआ जंगल में बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे एक बरातियों से भरी बोलेरो की ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में बोलेरो पर सवार नौ बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों और सूझ्या पुलिस के सहयोग से सभी घायल बरातियों को कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.
ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. बोलेरो पर सवार सभी बराती कटोरिया थाना क्षेत्र की देवासी पंचायत अंतर्गत भलुआ गांव के रहनेवाले हैं, जो बेलहर थाना क्षेत्र के बारा गांव में आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. गडुआ जंगल में सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में सामने से टक्कर मार दी. हादसे के दौरान बोलेरो पर अधिकतर बराती नींद में थे. बोलेरो चालक एवं दो बरातियों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. बोलेरो पर कुल बारह लोग सवार थे.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन