चक्रवाती तूफान ‘फनी’ का प्रचंड रूप, स्कूल-कॉलेजों की 2 मई तक छुट्टी
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'फनी' प्रचंड रूप ले चुका है। इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा के तट पर गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका है। उस समय इसकी अधिकतम रफ्तार 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी जो 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस बीच ओडिशा में अलर्ट जारी करते हुए स्कूल-कॉलेजों की 2 मई तक छुट्टी कर दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के लिए 'येलो वॉर्निंग' जारी की है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के तटीय इलाके को खाली करने का सुझाव दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने को कहा गया है। खासकर 2 मई से 4 मई के बीच, क्योंकि इस समय समुद्र के बहुत अधिक खतरनाक होने की आशंका है।